GoodDot Vegetarian Biryani की पूरी जानकारी

5/5 - (1 vote)

GoodDot Vegetarian Biryani, Non Vegetarian Food से मिलने वाले पोषक तत्वों और स्वादिष्ट स्वाद की वजह से हम में से ज्यादातर लोग नॉनवेज खाना छोड़ नहीं पाते, लेकिन हर जगह नॉनवेज मिलना और घर में सभी को नॉनवेज पसंद आना मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप भी नॉनवेज खाना छोड़ना चाहते है तो RCM लेकर आया है आपके लिए GoodDot Vegetarian Biryani, जिसका स्वाद नॉनवेज से भी ज्यादा डिलीशियस है और ये बिरयानी अनेक पोषकतत्वों से भी भरपूर है।

इस आर्टिकल में हम आपको GoodDot Biryani Price, Ingredients, बनाने की विधि और फायदों के बारें में पूरी जानकारी दे रहे है तो पूरा आर्टिकल जरुर पढियेगा।

GoodDot Vegetarian Biryani Kya hai?

GoodDot Vegetarian Biryani एक रेडी टू कुक मील है, जिसे बनाने के लिए हमें सिर्फ पानी की जरुरत है। इसे राइस और सोया के साथ विभिन्न प्रकार के मसालों का मिश्रण करके बनाया गया है। जिससे गुड डॉट बिरयानी बनती है Healthy and Delicious.

आरसीएम गुड डॉट बिरयानी में मौजूद प्रोटीन हमारे शरीर को अनेक लाभ देता है, वहीं इसमें मौजूद कुदरती मसाले इसे स्वादिष्ट बनाते है। कम समय में घर पर बनी हुई हेल्थी मील खाकर बाहर के महंगे जंक फ़ूड खाने से बचने के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है।

RCM GoodDot Vegetarian Biryani Ingredients

गुड डॉट वेजीटेरियन बिरयानी में निम्न मुताबिक Ingredients को शामिल किया गया है।

  • Rice (55%)
  • Textured Vegetable Protein (15%)
  • Soya Flour
  • Soya Protein Isolate
  • Wheat Gluten
  • Pea Protein
  • Wheat Flour
  • Gram Flour
  • Quinoa Flour
  • Corn Starch
  • Flavour Enhancer E635

इन सभी मुख्य ingredients के अलावा गुड डॉट बिरयानी को स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें Fried onion, mixes spices, green cardamom, onion powder, bay leaf, beet root powder, garlic powder, black cardamom, red chilli powder, dry mint, salt और Fenugreek Leaf जैसे मसालों को शामिल किया गया है।

GoodDot Vegetarian Biryani बनाने की विधि

गुड डॉट वेजीटेरियन बिरयानी को बनाना बेहद आसान है, जी हाँ, इस मील को आप सिर्फ 15 से 20 मिनट में बना सकते है और इसके लिए आपको जरुरत होगी तो सिर्फ पानी की, जी हाँ, तो आइये जानते है GoodDot vegetarian biryani बनाने की विधि –

  • गुड डॉट वेजीटेरियन बिरयानी के 150 ग्राम के पैकेट में से सामग्री को एक प्रेशर कुकर में डाल दीजिये।
  • फिर इसमें 250 मीली यानी करीब 2 से 3 कप पानी मिलाकर प्रेशर कुकर का ढक्कन अच्छे से बंद कर दीजिये।
  • गुड डॉट बिरयानी और पानी से भरे कुकर को गैस पर रखिये और तेज आंच पर पकने दीजिये।
  • प्रेशर कुकर की 5 से 6 सीटी बजने के बाद, गैस की आंच को कम कर दीजिये।
  • अब कम आंच पर सामग्री को करीब 5 से 6 मिनट तक पकने दीजिये।
  • अब गैस बंद कर दीजिये और प्रेशर कूकर की भांप को कम होने दीजिये।
  • आखिर में प्रेशर कुकर से टेस्टी गुड डॉट वेजीटेरियन बिरयानी को निकालकर प्लेट में सर्व कीजिये।
  • मेहमानों को ये टेस्टी बिरयानी सर्व करने वक्त आप इसे धनिया और पुदीना के पत्तों से गार्निश कर सकते है।

सिर्फ 15 से 20 मिनट में बनकर तैयार हो जाने वाली Ready to cook गुड डॉट वेजीटेरियन बिरयानी के एक 150 ग्राम से पैक से हम 3 लोगों को आसानी से भोजन परोस सकते है।

GoodDot Vegetarian Biryani ke Fayde

  • प्रोटीन से भरपूर – गुड डॉट वेजीटेरियन बिरयानी के 100 ग्राम से हमें 16.32ग्राम प्रोटीन मिलता है, जो की हमारे पाचन को अच्छा करता है, मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और हमें ओवरईटिंग करने से बचाता है।
  • पोषकतत्वों का ख़जाना – आरसीएम वेजीटेरियन बिरयानी के 100ग्राम में प्रोटीन के अलावा हमें 2.93एमजी आयरन, 4.52ग्राम डाइटरी फाइबर, 349.10एमजी पोटैशियम और 254.12एमजी कैल्शियम मिलता है।
  • कोलेस्ट्रॉल मुक्त कम फैट युक्त भोजन – जी हाँ, गुड डॉट बिरयानी की 100ग्राम सर्विंग में 0 ग्राम कोलेस्ट्रॉल और सिर्फ 11.58ग्राम टोटल फैट होता है, इसके अलावा इसमें सिर्फ 63.54 ग्राम टोटल कार्बोहाइड्रेट्स होते है, इसलिए ये मील टेस्टी होने के साथ हेल्थी भी है।
  • किफायती और बनाने में आसान – गुड डॉट बिरयानी के 150ग्राम पैक में से (जिसकी कीमत सिर्फ 94 रुपये है) आप 3 लोगों को खाना परोस सकते है, यानी एक इंसान सिर्फ 32 रुपयों में भोजन कर सकता है। वहीं इस Ready to cook Biryani को हमारे बताये स्टेप्स से कोई भी आसानी से बना सकता है।

RCM GoodDot Vegetarian Biryani Price

अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए आरसीएम और गुड डॉट ने इस स्वादिष्ट वेजीटेरियन बिरयानी के एक पैक की कीमत सिर्फ 94 रुपये रखी है, वहीँ इसके एक पैक में 150 ग्राम रेडी टू कुक बिरयानी आती है। आप GoodDot vegetarian biryani को अपने नजदीकी RCM Pickup Store या फिर गुड डॉट की Official Website और अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन ईकॉमर्स स्टोर से खरीद सकते है।

निष्कर्ष – Conclusion

गुड डॉट वेजीटेरियन बिरयानी सिर्फ Meat Biryani जैसा स्वाद ही नहीं देती, बल्कि इससे हमें प्रोटीन, आयरन और कैल्शियम जैसे पोषकतत्व भी मिलते है। तो आप भी GoodDot vegetarian biryani को एक बार टेस्ट जरुर कीजिये और आपको ये डिश पसंद आई की नहीं नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताइये।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर कीजिये, और जानकारी से भरपूर ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग Networking Duniya पर विजिट करते रहियेगा, धन्यवाद।

1 thought on “GoodDot Vegetarian Biryani की पूरी जानकारी”

Leave a Comment