Nutricharge Bio age Ke Fayde | न्यूट्रीचार्ज बायो एज के फायदे

Nutricharge Bio Age Kya Hai, बड़े बुजुर्ग कहे गए है की शरीर की ज्यादातर बिमारियों की शुरुआत पेट से ही होती है। इसलिए अगर आप स्वस्थ रहना चाहते है तो आपको अपने पेट के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। लेकिन मसालेदार खाना और Alcohol का सेवन करने की आदत हमारे लीवर के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए RCM लेकर आया है Nutricharge Bio Age Supplement, जो की आपके यकृत को स्वस्थ रखने में मदद करता है। ।

आइये जानते है Nutricharge Bio Age ke Fayde, लेने की विधि और कीमत के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से.

गेम खेलकर घर बैठे पैसे कमाए

Nutricharge Bio Age Kya Hai?

न्यूट्रीचार्ज बायो ऐज एक Daily Health Supplement है, जिसे 53 प्राकृतिक जड़ीबूटियों के एक्सट्रेक्टस को मिलाकर बनाया गया है, जो की हमारे लीवर को Alcohol और Tobacco के सेवन के हानिकारक प्रभावों से बचाने में सहायता करते है। वहीँ इसमें मौजूद 3 Pre and Probiotics और 16 Enzymes पाचन तंत्र के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का काम करते है।

Nutricharge Bio Age प्रोडक्ट Bilayered Tablet के रूप में आता है, इस Clinically Proven Nutraceutical Supplement में कुल 72 Nutrients को शामिल किया गया है। बायो ऐज कोई मेडिसिन नहीं बल्कि एक प्रकार का फ़ूड सप्लीमेंट है। आइये अब हम Nutricharge Bio age Ke Fayde के बारें में विस्तार से जानते है।

Nutricharge Bio Age Ke Fayde

  • Promote Liver Health: लिवर हमारे शरीर का काफी महत्वपूर्ण भाग है और ये शरीर में होने वाले 500 से भी ज्यादा कार्यों के लिए जिम्मेदार है। Liver को Chemical Factory भी कहा जाता है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए हमारे लिए Liver Health को बेहतर बनाना अनिवार्य है। Nutricharge Bio Age में मौजूद 72 Nutrients आपके Liver को Protect and Recharge करके उसके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते है।
  • Improve Digestion: जिन लोगों के यकृत का स्वास्थ्य खराब होता है, वे जो भी खाते है उसका पाचन सही से नहीं हो पाता, लेकिन Nutricharge Bio Age का सेवन करने से लिवर का स्वास्थ्य बेहतर होने की वजह से खाने का पाचन बेहतर होता है। जिससे खाने का पाचन सही से ना होने से होने वाली बीमारियों से भी राहत मिलती है।
  • Helps in Detoxification: बाहर के Fried Spicy Foods, Alcohol, और Tobacco जैसे खानों का सेवन करने के साथ ही अनियमित जीवनशैली की वजह से भी हमारे शरीर में हानिकारक पदार्थों की मात्रा बढ़ने लगती है। और लिवर हमारे शरीर में से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालकर Detoxify करने का काम करता है, वहीँ न्यूट्रीचार्ज बायो ऐज में मौजूद बायोग्रीन्स इस प्रक्रिया में लिवर की सहायता करते है।
  • Protects Liver from Damaging Effects of Alcohol: Nutricharge Bio Age Ke Fayde की लिस्ट में सबसे महत्वपूर्ण फायदा ये है की ये हेल्थ सप्लीमेंट Alcohol and Tobacco का सेवन करने वाले लोगों के लिवर की इन दोनों हानिकारक खानों के Damaging Effects से बचने में सहायता करता है।

गेम खेलकर घर बैठे पैसे कमाए

Nutricharge Bio ka Use Kaise Kare

Nutricharge Bio Age Tablet के सेवन करने की विधि की बात करें तो आप अपने चिकित्सक की सलाह के मुताबिक़ या फिर रोजाना लंच या डिनर के आधे घंटे बाद एक गिलास पानी के साथ न्यूट्रीचार्ज बायो ऐज का एक टेबलेट ले सकते है।

RCM Nutricharge Bioage का उपयोग निम्न तीन प्रकार के लोग कर सकते है।

  • 50 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोग
  • Liver या Digestive System की समस्या से पीड़ित लोग
  • Alcohol & Tobacco का सेवन करने वाले लोग

Note: ध्यान रखें कि भले ही आप न्यूट्रीचार्ज बायो एज टैबलेट का सेवन करना शुरू कर दे, लेकिन आपको शराब और तंबाकू के सेवन को तो कम करना ही होगा, क्योंकि इन दोनों का ज्यादा सेवन सिर्फ लिवर ही नहीं बल्कि पुरे शरीर के स्वास्थ्य के लिए भी काफी हानिकारक साबित होता है।

Nutricharge Bio Age Price

RCM ने अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए शरीर को इतने ज्यादा फायदे देने वाले इस Health Supplement की कीमत बेहद किफायती रखी है। जी हाँ, Clinically Proven Nutricharge Bio Age के एक बॉक्स की कीमत सिर्फ ₹ 965.00 रुपये है। वहीँ इसके एक डिब्बे में 30 Tablets आती है।

Nutricharge Bio Age FAQs:

Nutricharge Bio Age Kya Hai?
Ans. न्यूट्रीचार्ज बायो एज 53 Natural Herbs Extracts, 3 Pre and Probiotics, और 16 Enzymes को मिलाकर बनाई गयी टेबलेट है, जो कि लीवर के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है।

Nutricharge Bio Age ke Side Effects
Ans. न्यूट्रीचार्ज बायो ऐज शत प्रतिशत Clinically Proven फ़ूड सप्लीमेंट है, और अभी तक तो इसका सेवन करने से होने वाले कोई भी साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आये है।

क्या न्यूट्रीचार्ज बायो ऐज को महिला और पुरुष दोनों ले सकते है?
Ans. हाँ, Nutricharge Bio Age का सेवन महिला और पुरुष दोनों कर सकते है, वहीँ इसे 14 साल से अधिक उम्र वाले वो बच्चे ले सकते है, जिनको Liver और Digestion से सम्बंधित कोई भी समस्या हो।

How to buy Nutricharge Bio Age?
Ans. Nutricharge Bio Age Product आप अपने नजदीकी RCM पिकअप स्टोर या फिर ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है।

न्यूट्रीचार्ज बायो एज का सेवन कैसे करें?
Ans. Lunch या Dinner के आधे घंटे के बाद पानी के साथ रोजाना न्यूट्रीचार्ज बायो एज की एक टेबलेट का सेवन करें।

गेम खेलकर घर बैठे पैसे कमाए

निष्कर्ष – Conclusion

उम्मीद करते है Networking Duniya के इस आर्टिकल से आप जान गए होंगे की Nutricharge Bio Age Kya Hai. साथ ही इस लेख से आपको Nutricharge Bio Age Ke Fayde aur Nuksan, सेवन की विधि और कीमत के बारे में भी पूरी जानकारी मिल गयी होगी, फिर भी अगर न्यूट्रीचार्ज बायो एज के बारे में अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है।

इस लेख को अपने सभी Social Media Handles पर शेयर करके फायदेमंद प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी साझा करने के हमारे इस प्रयास का सहयोग जरूर करें, धन्यवाद।

इसे भी पढ़े :

7 thoughts on “Nutricharge Bio age Ke Fayde | न्यूट्रीचार्ज बायो एज के फायदे”

Leave a Comment