न्यूट्रीचार्ज गेनर के फायदे | Nutricharge Gainer Ke Fayde

5/5 - (2 votes)
न्यूट्रीचार्ज गेनर के फायदे Nutricharge Gainer Ke Fayde
न्यूट्रीचार्ज गेनर के फायदे Nutricharge Gainer Ke Fayde

Nutricharge Gainer ke fayde, जरुरत से वजन कम होना एक ऐसी शारीरिक दुर्बलता है, जिससे हमारे जीवन में कई व्यापारिक और सामजिक अड़चने आ सकती है, जैसे की पसंदीदा रोजगार न मिलना और शादी-ब्याह न होना वगेरा। इसके आलावा कमजोर मसल्स के कारण हमें जल्दी थकान होना, शरीर बिमारियों से ग्रस्त होना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए RCM लेकर आई है Nutricharge Gainer Herbal Supplement.

इस आर्टिकल में हम आपको Nutricharge Gainer Kya hai, Nutricharge Gainer Ke Fayde और इसकी कीमत व लेने की विधि के बारें में पूरी जानकारी दे रहे है।

Nutricharge Gainer Kya hai

Nutricharge Gainer एक प्रकार का Herbal Food Supplement है, जिसे 19 Botanical extracts और Nutrients को साथ मिलाकर बनाया गया है। जो की मांसपेशियों को मजबूत बनाने और वजन बढाने में आपकी सहायता करते है।

न्यूट्रीचार्ज गेनर शरीर में जरुरी पोषकतत्वों की पूर्ती करता है, मांसपेशियों को सुदृढ़ बनाता है, शरीर को आवश्यक कैलोरीज प्रदान करता है और वजन बढाने में सहायता करता है, जिससे आप एक स्वस्थ और आकर्षक शरीर के मालिक बनने में कामियाब हो पाते है।

Nutricharge Gainer Ingredients

न्यूट्रीचार्ज गेनर में सदियों से आयुर्वेदिक औषदी के रूप में इस्तेमाल की जानेवाली 19 जडीबूटियों को शरीर को फायदे देने योग्य मात्रा में शामिल किया गया है, जिसमें 17 herbal nutrients के साथ घी और शहद भी शामिल है, जो की इसके फायदों को और ज्यादा बढाने के साथ इसे टेस्टी भी बनाते है।

Each 100 g Nutricharge Gainer Contains Extracts of:

IngredientsQuantity
Pine Bark150.0 mg
Seba1.0 gm
Pippali1.0 gm
Maricha1.0 gm
Shunthi1.0 gm
Ela1.0 gm
Jeeraka1.0 gm
Amalaki4.0 gm
Gokshura4.0 gm
Draksha4.0 gm
Shatavri5.0 gm
Vatada5.0 gm
Kharjura5.0 gm
Ashwagandha6.0 gm
Kadaliq.s.
Ghrita (ghee)q.s.
Madhu (honey)q.s.
Sharkara (sugar)q.s.
Nutricharge Gainer Ingredients

Nutricharge Gainer Ke Fayde

वजन बढाने में सहायक – Nutricharge Gainer Ke Fayde की लिस्ट में सबसे पहला और खास फायदा है वजन बढ़ना, न्यूट्रीचार्ज गेनर का रोजाना सेवन करने से आपका सही मात्रा वजन बढ़ता है।

पाचन को बेहतर बनाना – पाचनतंत्र को बेहतर बनाने के लिए RCM Nutricharge Gainer में आंवला, जीरा, सोंठ और इलाइची जैसी आयुर्वेदिक औषधियों को शामिल किया गया है।

भूख बढ़ाना – न्यूट्रीचार्ज गेनर में पाए जानेवाले विथानिया सोम्निफेरा, पाइन छाल अर्क, और शतावरी रेसमोसस कम भूख लगने की समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक है।

मांसपेशियों और हॉर्मोन के कार्य को बढ़ाना – न्यूट्रीचार्ज गेनर में शामिल किया गया गोक्षुरा (ट्रिब्यूलस टेरेट्रीयल्स) मांसपेशियों और हॉर्मोन के कार्य को बढाने के साथ शरीर में ऊर्जा का स्तर बभी बढाने में मददगार है।

मसल्स में रक्त और ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ना – Nutricharge Gainer Supplement में पाया जानेवाला पाइन्स मेरिटीमा शरीर की मांसपेशियों में ऑक्सीजन और रक्त का प्रवाह बढाने में सहायक है।

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना – न्यूट्रीचार्ज गेनर में शामिल की गयी अश्वगंधा (विथेनिया सोमनिफेरा) शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और तनाव से राहत दिलाने में सहायक है।

शरीर में जरुरी पोषकतत्वों की कमी दूर करना – RCM Nutricharge Gainer का सेवन करने से शरीर को अनेक जरुरी पोषकतत्व मिलते है, साथ ही सहनशक्ति, स्टैमिना, ऊर्जा और धीरज के स्तर में भी बढौतरी होती है।

Nutricharge Gainer Side Effects in Hindi

न्यूट्रीचार्ज गेनर एक Herbal Health Supplement है, जिसमें 19 Botanicals and Nutrients को शामिल किया गया है, और फ़िलहाल इसके कोई साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आये है। लेकिन किसी भी हेल्थ सप्लीमेंट को लेने से पहले डॉक्टर को अपनी मौजूदा हेल्थ कंडीशन बताकर सप्लीमेंट लेने के बारें में सलाह लेना आवश्यक है।

Nutricharge Gainer ka Use Kaise Kare

बात करें न्यूट्रीचार्ज गेनर का सेवन करने की विधि की तो आप अपने डॉक्टर की सलाह के मुताबिक़ या फिर रोजाना दिन में दो बार न्यूट्रीचार्ज गेनर के 1 Scoop (20 ग्राम) को दूध में अच्छे से मिलाकर ले सकते है। ध्यान रहे की Nutricharge Gainer का सेवन 14 साल से अधिक के महिला और पुरुष दोनों कर सकते है।

Note: इस हेल्थ सप्लीमेंट को बच्चों की पहोंच से जरुर दूर रखें।

Nutricharge Gainer Price

RCM कंपनी ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए न्यूट्रीचार्ज गेनर की कीमत बेहद किफायती रखी है, जी हाँ, Nutricharge Gainer के 500-gram के डिब्बे की कीमत ₹1,175.00 (₹235.00 / 100 g) रुपये है। इसे खरीदने के लिए अपने नजदीकी RCM पिकअप स्टोर पर जाकर न्यूट्रीचार्ज गेनर खरीद सकते है।

Nutricharge Gainer FAQs:

Nutricharge Gainer Kya Hai?

न्यूट्रीचार्ज गेनर के फायदे Nutricharge Gainer Ke Fayde

Nutricharge Gainer ख़ास तौर पर वजन बढाने के लिए बनाया गया एक Herbal Supplement है, जिसमें 19 Botanicals and Nutrients को शामिल किया गया है।

Nutricharge Gainer कौन ले सकता है?

न्यूट्रीचार्ज गेनर के फायदे Nutricharge Gainer Ke Fayde

न्यूट्रीचार्ज गेनर का सेवन 14 साल से अधिक उम्र वाले वो पुरुष और महिला कर सकते है, जिनका वजन जरुरत से अधिक कम हो, और जो दुबले और कमजोर हों। लेकिन ध्यान दें की किसी भी सप्लीमेंट का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लेना जरुरी है।

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष – Conclusion

उम्मीद करते है, इस आर्टिकल से आपको Nutricharge Gainer ke Fayde, सेवन करने की विधि और Nutricharge Gainer Side Effects in Hindi से लेकर कीमत तक पूरी जानकारी मिल गयी होगी, फिर भी अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।

इस आर्टिकल को उन सभी लोगों के साथ शेयर कीजिये जिसे वजन बढाने की जरुरत है, और MLM Products के बारें में जानकारी से भरपूर ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग Networking Duniya पर विजिट करते रहियेगा, धन्यवाद।

5 thoughts on “न्यूट्रीचार्ज गेनर के फायदे | Nutricharge Gainer Ke Fayde”

    • न्यूट्रीचार्ज गेनर वजन बढाने के लिए है और आप इसे दिन में एक बार ले सकते है |
      वैसे आप ये बताये की आप वर्कआउट क्यों कर रहे है ? वजन बढाने के लिए या कम करने के लिए 😀

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment