Nutricharge S5 Ke Fayde | Nutricharge S5 Benefits in Hindi

Nutricharge S5 ke Fayde, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जाने अनजाने में हम कई बिमारियों से नाता जोड़ लेते है। कभी बदलते मौसम की वजह से तो कभी संक्रामक रोगों की वजह से ज्यादातर लोग छोटी बड़ी बिमारियों के शिकार हो जाते है। जिसके लिए हम कई प्रकार की दवाइयों का सेवन करते है, जो बिमारियों से बचे रहने में हमारी सहायता करती है, RCM Nutricharge भी ऐसा ही एक Health Supplement लेकर आई है, जो Nutricharge S5 के नाम से जाना जाता है। ।

इस आर्टिकल में हम आपको Nutricharge S5 Kya Hai, Nutricharge S5 Ke Fayde, न्यूट्रीचार्ज एस5 का सेवन कैसे करें, और इस हेल्थ सप्लीमेंट की कीमत के बारें में पूरी जानकारी दे रहे है, तो पूरा आर्टिकल जरुर पढियेगा।

न्यूट्रीचार्ज S5 क्या है?

न्यूट्रीचार्ज एस5 एक Health Supplement है, जिसे पूरी तरह से शाकाहारी तरीके से आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया गया है। इन Vegetarian Soft Capsules में निजेला सटाइवा (ब्लैक सीड ऑइल), ओसिमम (तुलसी), एज़ाडिरेक्टा इंडिका (नीम), एलो बारबाडेनसिस (एलोवेरा), और मेंथा स्पिकाटा (पुदीना) जैसी 5 Ayurvedic Herbs को शामिल किया गया है।

Nutricharge S5 ke Fayde अनेक है, इस मल्टीविटामिन सप्लीमेंट का उपयोग जरुरी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने, ह्रदय विकारों, हड्डियों की समस्याओं, किडनी की समस्याओं और त्वचा संबंधी समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है। न्यूट्रीचार्ज S5 कैप्सूल्स हमारे शरीर की Immunity Power Boost करके अनेक रोगों से लड़ने में हमारी सहायता करते है।

न्यूट्रीचार्ज एस5 क्या है जानने के बाद आइये अब Nutricharge S5 Ingredients और उनसे शरीर को मिलनेवाले स्वास्थ्य लाभों के बारें में विस्तार से बात करते है।

Nutricharge S5 Ingredients Benefits in Hindi

  • कलोंजी – Nigella Sativa : न्यूट्रीचार्ज S5 में शामिल की जानेवाली सबसे शक्तिशाली जडीबूटी कलोंजी का इस्तेमाल दवा के रूप में पिछले 3000 से भी ज्यादा सालों से किया जा रहा है। कलोंजी में कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, और फाइबर अच्छी मात्रा में पाए जाते है। ये घटक Antioxidant, Anti-inflammatory और Immunity Boosting गुणों से समृद्ध होता है। कलोंजी बाल, ह्रदय, त्वचा, पाचन, श्वसन और जोड़ों के लिए लाभदायक होती है। इसमें मिला है Nigella Sativa – कलोंजी का तेल – 200mg
  • नीम – Azadirachta Indica : आसानी से मिलने वाली और सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जानेवाली जड़ीबूटियों में से एक नीम के फायदे तो शायद हम सभी जानते है। नीम शरीर में से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालकर इसे अंदर से शुध्द (detoxify) करता है, वहीँ नीम की Antibiotic properties संक्रमणों से बचने में शरीर की मदद करती है। इसके अलावा नीम औषधि शरीर के Sugar और Cholesterol लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद करती है। इसमें मिला है – Azadirachta Indica Extract – नीम – 100mg
  • तुलसी – Ocimum : तुलसी का उपयोग प्राचीन काल से आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता है। तुलसी की Antioxidant Properties शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने में सहायक है। वहीँ तुलसी खांसी, जुकाम, बुखार, तनाव, दर्द और त्वचा संबंधी रोगों से राहत दिलाती है। इसमें मिला है – Ocimum Blend – तुलसी – 150mg
  • एलोवेरा – Aloe Barbadensis : एलोवेरा का सबसे ख़ास फायदा है Body Detoxification. ये औषधि शरीर में से हानिकारक टोक्सिन्स को बाहर निकालकर body detox करने में सहायता करती है। वहीँ एलोवेरा त्वचा और पाचनतंत्र को बेहतर बनाने में काफी फायदेमंद साबित होती है। इसमें मिला है – Aloe Barbadensis Extract – एलोवेरा – 25mg
  • पुदीना – Mentha Spicata : पुदीना का इस्तेमाल पेट संबंधित समस्याओं जैसे की गैस, अपच और एसिडिटी से राहत पाने में किया जाता है। इसमें मिला है – Mentha Spicata – पुदीना – 10mg

Nutricharge S5 Ke Fayde – Nutricharge S5 Benefits in Hindi

  • शरीर की Immunity Power को Boost करने में सहायक
  • एंटीडायबिटिक गुणों के कारण Diabetes के उपचार में लाभदायक
  • त्वचा और बालों की सुन्दरता बनाए रखने में सहायक
  • पाचनतंत्र को बेहतर बनाकर पेट की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कारगर
  • उच्च रक्तचाप और खराब कोलेस्ट्रॉल की समस्याओं से राहत दिलाने में उपयोगी
  • संक्रमणों से शरीर को बचाए रखने में मददगार
  • शरीर में से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने में सहायक

इन महत्वपूर्ण फायदों के अलावा भी Nutricharge S5 Health Supplement का सेवन करने से शरीर को अनेक फायदे मिलते है। हालाकि अभी तक तो कोई भी Nutricharge S5 Side Effects सामने नहीं आये है, लेकिन 18 साल से कम उम्र वाले लोग और इन जड़ीबूटियों से एलर्जी वाले लोग इस सप्लीमेंट के सेवन से बचे।

Nutricharge S5 ka Use Kaise Kare

Nutricharge S5 ke Fayde जानने के बाद अब इसका सेवन करने की विधि की बात करें तो आप अपने चिकित्सक की सलाह के मुताबिक या फिर रोजाना न्यूट्रीचार्ज एस5 का एक कैप्सूल भोजन के तुरंत बाद एक गिलास पानी के साथ ले सकते है। ध्यान रखें की आप न्यूट्रीचार्ज S5 का एक कैप्सूल रोजाना एक ही समय पर लें। न्यूट्रीचार्ज S5 का सेवन 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी पुरुष और स्त्रियाँ कर सकते है, लेकिन 18 साल से कम की उम्र वाले लोगों को इस हेल्थ सप्लीमेंट को लेने की सलाह बिलकुल भी नहीं दी जाती है।

RCM Nutricharge S5 Price

न्यूट्रीचार्ज S5 वेजीटेरियन सॉफ्ट कैप्सूल्स के एक बॉक्स की कीमत 432 रुपये है। वहीँ इसके एक बॉक्स में 30 Soft Veg Capsules आते है। आप न्यूट्रीचार्ज एस5 को यहाँ दी हुई Link –> Check Price Amazon <– या अपने नजदीकी RCM Pickup Store से खरीद सकते हो।

नोट: Nutricharge S5 एक हेल्थ सप्लीमेंट है, किसी भी बीमारी का इलाज करने के लिए इस सप्लीमेंट का सेवन करने से पहले अपनी मौजूदा हेल्थ कंडीशन दिखाकर डॉक्टर से सलाह जरुर लें।

इसे भी पढ़े :

Nutricharge S5 FAQs:

Nutricharge S5 Kya Hai?

न्यूट्रीचार्ज S5 एक वेजीटेरियन हेल्थ सप्लीमेंट है, जिसे कलोंजी, नीम, तुलसी, पुदीना और एलो vera जैसी 5 आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया गया है।

न्यूट्रीचार्ज S5 की कीमत कितनी है?

न्यूट्रीचार्ज S5 के 30 कैप्सूल वाले एक बॉक्स की कीमत —- रुपये है।

क्या न्यूट्रीचार्ज S5 की कोई साइड इफेक्ट्स है?

न्यूट्रीचार्ज बायो ऐज शत प्रतिशत Vegetarian Soft Capsules है, और अभी तक तो इसका सेवन करने से होने वाले कोई भी साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आये है।

निष्कर्ष – Conclusion

उम्मीद करते है इस आर्टिकल से आपको न्यूट्रीचार्ज S5 क्या है?, Nutricharge S5 Ke Fayde और इसके खुराक व कीमत के बारें में पूरी जानकारी मिल गयी होगी, जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने सभी Social Media Handles पर शेयर करने के साथ ऐसे ही फायदेमंद आर्टिकल्स पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग Networking Duniya पर विजिट करते रहियेगा, धन्यवाद।

5 thoughts on “Nutricharge S5 Ke Fayde | Nutricharge S5 Benefits in Hindi”

Leave a Comment