RCM Business Marketing Plan | Rcm Business Plan

5/5 - (1 vote)

RCM Business Marketing Plan, RCM भारत की सबसे बड़ी Direct Selling Companies में से एक है, rcm business products में Health Care Products से लेकर Clothes तक हमारे घर में इस्तेमाल की जानेवाली लगभग Every Product शामिल है, ऐसे में RCM का Direct Seller बनकर मुनाफा कमाना एक बेहतरीन बिज़नस ऑप्शन माना जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको RCM Business Marketing Plan के बारें में पूरी जानकारी दे रहे है, जो की RCM के साथ जुड़ने और बिक्री करने के बारें में आपके सभी संदेहो का समाधान है, तो पूरा आर्टिकल जरुर पढियेगा।

RCM Business Marketing Plan in Hindi

Rcm Business Plan में Definitions, How to Become a RCM Seller, Sale Incentive Calculation और Royalty Bonuses Calculations शामिल है, तो आइये सबसे पहले डेफिनिशन्स जानते है।

Definitions of Short Forms Used in Rcm Business Plan

Business Volume (B.V.) – Product की उस वैल्यू को Business Volume कहा जाता है, जिसके आधार पर Sales Incentive गिने जाते है। B.V. प्रोडक्ट की Selling Price जितना ही या फिर थोडा अलग भी हो सकता है, जिसे RCM की Website पर समय समय पर अपडेट किया जाता है।

Main Leg (Group) and Other Leg/Legs – RCM में जो ग्रुप सबसे ज्यादा Business Volume जनरेट करता है उसे Main Leg कहा जाता है, और अन्य ग्रुप्स को Leg/Legs (Group) कहा जाता है। हर महीने के बिज़नस वॉल्यूम के अनुसार Main Leg ग्रुप बदलते रहता है।

Proposer – RCM का जो Direct Seller नए इंसान को अपने ग्रुप में जुड़ने का प्रपोजल देता है उसे प्रोपोसर कहा जाता है।

Sponsor – New Applicant की Immediate Upline को स्पोंसर कहा जाता है।

RCM ke Direct Seller Kaise Bane? – How to Become RCM Direct Seller

अगर आप RCM Business में जुड़कर Direct Seller बनना चाहते हो तो आपको RCM की Official Website पर Apply करना होगा, जिसके लिए आपको अपनी डिटेल्स के साथ Proposer and Sponsor के बारें में भी जरुरी डिटेल्स भरनी होगी और फिर जरुरी डॉक्यूमेंटस अपलोड करने होंगे।

ध्यान रखिये की RCM Business का हिस्सा बनने के लिए application submit करने के दौरान आपको terms and conditions को ध्यान से पढ़कर एक्सेप्ट करना होगा, जिसके बाद आपके RCM registered mobile number पर OTP आएगी, इस ओटीपी को एंटर करने के बाद आप documents अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते है। Required Documents List निम्न मुताबिक़ है।

A). एक रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
B). फोटो पहचान पत्र (निम्न में से कोई एक डॉक्यूमेंट)पासपोर्ट

  • पैन कार्ड
  • वोटर आई’डी कार्ड
  • बैंक द्वारा दिया गया फोटो पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • फोटोग्राफ और एड्रेस के साथ Domicile Certificate
  • सेंट्रल/स्टेट गवर्नमेंट द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र
  • निम्न में से कोई एक अधिकारी द्वारा प्रमाणित पत्र

पार्षद
ग्राम पंचायत सरपंच
पंचायत प्रधान

C). Address Proof के लिए निम्न में से कोई एक दस्तावेज

  • 3 महीने से कम पुराना टेलीफ़ोन बिल
  • 3 महीने से कम पुरानी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • 3 महीने से कम पुराना बिजली का बिल
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आई’डी कार्ड
  • किरायानामा ( किराये की रस्सी सहित)
  • फोटोग्राफ और एड्रेस के साथ Domicile Certificate
  • निवास पता अंकित हो वैसा वर्तमान नियुक्ता प्रमाण पत्र
  • बैंक द्वारा दिया गया प्रमाणित फोटो पहेचान पत्र
  • सेंट्रल/स्टेट गवर्नमेंट द्वारा प्रमाणित एड्रेस प्रूफ

D). Account Holder का नाम लिखा हुआ Signed Cancelled Cheque या बैंक द्वारा जारी व् प्रमाणित किया हुआ बैंक स्टेटमेंट

बता दें की RCM Direct Seller Registration करने के लिए आपको कोई Fees का भुगतान करने की जरुरत नहीं है, आवेदन देने के बाद एप्लिकेंट को Unique/Track I’d दी जाती है, जो की RCM Website पर लॉग इन करने में काम आती है, इसीलिए इस Unique/Track I’d को सही जगह लिखकर रखना जरुरी है।

Calculation of Sales incentive in RCM in Hindi

RCM Business Marketing Plan में Sales Incentive को Direct Seller द्वारा खरीद किये गए Business Volume के Fixed Percentage के आधार पर तय किया जाता है, जिसका विवरण निम्न मुताबिक है।

Performance Bonus – Up to 32% of B.V.
Royalty Bonus – Up to 8% of B.V.
Technical Bonus – Up to 5% of B.V.

Performance Bonus – अलग अलग बिज़नस वॉल्यूम के हिसाब से परफॉरमेंस बोनस प्रतिशत अलग अलग होते है, जैसे जैसे Business Volume बढ़ता है, वैसे वैसे ग्रुप का Performance Bonus भी बढ़ता है, RCM Business Volume के आधार पर मिलने वाला Performance Bonus निम्न मुताबिक है।

Business Volume (INR)Performance Bonus (%)
100 to 499910%
5000 to 999912%
10000 to 1999914%
20000 to 3999916.5%
40000 to 6999919%
70000 to 11499921.5%
115000 to 16999924%
170000 to 25999926.5%
260000 to 34999929%
350000 & above32%
rcm business plan

उदाहरण –

मान लीजिये आपके ग्रुप ने कुल 10000 रुपये का Business Volume जनरेट किया, जिसमें से 3000 रुपये की आपकी Self-Purchase (खुद बिक्री) थी और बाकी 7000 की बिक्री Leg A, Leg B and Leg C group ने मिलकर की, तो आपको नेट परफॉरमेंस बोनस कुछ इस तरह से मिलेगा।

Business Details –

Purchase in A leg – 4,000 B.V.
Purchase in B leg – 1,000 B.V.
Purchase in C Leg – 2,000 B.V.
Self-Purchase – 3,000 B.V.
Total Business Volume – 10,000 B.V.

अब परफॉरमेंस बोनस कैलकुलेट करने के लिए हम सबसे पहले टोटल बोनस कैलकुलेट करेंगे, उसके बाद Leg A, Leg B और Leg C की बोनस उन्हें देने के लिए माइनस कर देंगे, ताकि हमें अपनी परफॉरमेंस बोनस के बारें में पता चले।

Bonus of total Group = 10,000 x 14% = 1400/-
Less Bonus of A Leg = 4000 x 10% = 400/-
Less Bonus of B Leg = 1000 x 10% = 100/-
Less Bonus of C Leg = 2000 x 10% = 200/-
Net Performance Bonus = Total Bonus – (Leg A + Leg B + Leg C Bonus) = 1400 – (400+100+200) = 700/-

यानी इस उदाहरण में आपके ग्रुप की 10,000 रुपये के Business Volume पर आपको 700 रुपये मिल गए, वहीँ अगर यहाँ Self-Purchase और भी ज्यादा होता तो आपको 10,000 रुपये पर ही 700 से ज्यादा Performance Bonus मिल जाता।

Note: Performance Bonus उसी Direct Seller को दिया जाता है, जो खुद 100 रुपये से ज्यादा की कीमत के RCM Product Purchase करता है।

Royalty Bonus –

RCM Business Marketing Plan का अचीवमेंट पर मिलने वाला सबसे बेहतर बोनस है Royalty Bonus. जिसमें Main Legs (group) द्वारा 3,50,000+ B.V. और Other Legs (group) द्वारा 1,15,000 B.V. की सेल्स करने पर रॉयल्टी मिलती है, Royalty Percentage की जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया चार्ट देख सकते है।

Note:

  • महीने में जो Direct Seller 1500 B.V. के RCM Products की खरीदी करता है, रॉयल्टी बोनस सिर्फ उसे ही दी जाती है।
  • रोयल्टी की गिनती डिफरेंस आधार पर कुल रोयल्टी में से डाउनलाइन रॉयल्टी घटाकर की जाती है।
  • रोयल्टी की कैलकुलेशन Monthly Basis पर की जाती है।
  • यदि किसी डायरेक्ट सेलर की मेन लेग के अलावा अन्य किस लेग का बी.वी. 3,50,000 या उससे ज्यादा होता है तो उसे सेकंड लेग कहा जाएगा, और सेकंड के आलावा अगर अन्य लेग का बी.वी. 1,15,000 से ज्यादा होगा तो सेकंड लेग को भी चार्ट वाले स्लैब के अनुसार रॉयल्टी मिलेगी।

Technical Bonus –

Main Leg और Other Legs का बी.वी. जब 5,00,000 से ज्यादा होता है, तब टेक्निकल बोनस दी जाती है, B.V. के अनुसार मिलने वाले Technical Bonus के बारें में जानने के लिए आप नीचे दिया गया चार्ट देख सकते है।

Note:

  • महीने में जो Direct Seller 1500 B.V. के RCM Products की खरीदी करता है, टेक्निकल बोनस सिर्फ उसे ही दी जाती है।
  • टेक्निकल बोनस की गणना डिफरेंस आधार पर कुल टेक्निकल बोनस में से डाउनलाइन टेक्निकल बोनस घटाकर की जाती है।
  • टेक्निकल बोनस को monthly basis पर गिना जाता है।
  • अगर किसी डायरेक्ट सेलर की मेन लेग के अलावा अन्य किस लेग का बी.वी. 5,00,000 या उससे ज्यादा होता है तो उसे सेकंड लेग कहा जाएगा, और सेकंड के आलावा अगर अन्य लेग का बी.वी. 5,00,000 से ज्यादा होगा तो सेकंड लेग को भी चार्ट वाले स्लैब के अनुसार रॉयल्टी मिलेगी।

Terms and Conditions of RCM Business Marketing Plan

  • Abnormal Reasons को छोड़कर Sales Incentive की कैलकुलेशन महीने के आखिर दिन के बाद 40 दिनों के भीतर की जाएगी।Sales incentive गिनने के 90 दिनों बाद के भीतर राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • Sales Incentive की Payment किसी भी बैंकिंग सिस्टम (NEFT, RTGS, Internet Banking Transfer) से की जाएगी, जिसके लिए Direct Seller को आपना सही बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड देने की जरुरत है।
  • अगर डायरेक्ट सेलर द्वारा सेल्लिंग की शर्तों का पालन ना करने या सेलर द्वारा उत्पन्न किसी भी कारण से उन्हें Sales Incentive नहीं मिल पाते, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी डायरेक्ट सेलर की ही रहेगी।
  • RCM से खरीदे गए किसी भी प्रोडक्ट में अगर कोई दोष पाया जाता है तो उसे बिल के साथ 30 दिनों के भीतर वापस किया जा सकता है और राशि वापस ली जा सकती है।

Rcm के कुछ प्रोडक्ट्स बेहतरीन प्रोडक्ट्स :

निष्कर्ष – Conclusion

उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से आपको RCM Business Marketing Plan के बारें में पूरी जानकारी मिल गयी होगी, फिर भी Rcm Business Plan को लेकर अगर आपके दिमाग में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी मिलेगी, धन्यवाद।

1 thought on “RCM Business Marketing Plan | Rcm Business Plan”

Leave a Comment