Rcm Garden Gold Benefits | आरसीएम गार्डन गोल्ड के फायदे

Rcm Garden Gold Benefits आरसीएम गार्डन गोल्ड के फायदे
Rcm Garden Gold Benefits आरसीएम गार्डन गोल्ड के फायदे

Rcm Garden Gold kya hai, दोस्तो आज के समय में बहुत से लोग अपने घर के गार्डन में या छत पर गमलों में फूल, या सब्ज़ियों के पौधे उगाना पसन्द करते है और पिछले कुछ सालों से लोगो ने अपने घरो मे ही छोटी सी जगह पर खेती करना भी शुरू कर दिया है ताकि वो ताज़ी सब्जियां अपने घर पर ही उगा सके।

लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्होंने गमलों में अपने मनपंसद पौधों के बीज तो लगये, लेकिन वो खाद और अन्य मिनिरल्स के समय पर न मिलने पर उनके पौधे सुख जाते जिसके कारण वे सही जानकारी न होने पर गलत खाद का इस्तेमाल बैठते है जिस कारण उनके पौधे मर जाते है।

लेकिन आज हम आपको एक एसी बेहतरीन खाद के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप गमलों में भी बढ़िया सब्जियां उगा सकते है वो भी बिन किसी नुकसान के । इसका नाम Rcm Garden Gold है और यह RCM का product है जिसको बहुत research के बाद बनाया गया है। जो कि मिट्टी में अच्छे सूक्ष्म जीवों को बढ़ाता है जिससे कि पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती है और उसमें खूब सब्जियां लगती है।

तो चलिए आपको विस्तार से बताते है कि Rcm Garden Gold क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है तथा इसको इस्तेमाल करने से आपको कैसे परिणाम मिलेंगे। तथा इसके फायदे क्या है। और यह product आपको कितने रुपए में मिलेगा।

Rcm Garden Gold Kya Hai?

Rcm Garden Gold एक ऐसा product है जो कि आपके पौधों को बढ़ने में मदद करता है और उसके लिए जरूरी खिनज पदार्थो की पूर्ति करता है। आरसीएम गार्डन गोल्ड आपको RCM के द्वारा प्रोवाइड करवाया जाता है।

आज के समय मे यदि आप गार्डनिंग करते है या छत पर गमलों में अपने खाने के लिए सब्जियां उगाते है तो यह garden gold आपके लिए बहुत बेहतरीन है। इसको आप अपने गमलों के मिट्टी में मिक्स कर दे तथा आपको और कोई खाद डालने की कोई जरूरत नही है आपके पौधे जल्द ही बड़े और हरे भरे हो जायेगे और यदि आप इसको हर तीन महीने में एक बाद मिट्टी में मिलाते गए तो आपका पौधा खूब फल और सब्जियां देगा।

Rcm Garden Gold एक जैविक खाद है जिसको पूरी तरह से नेचुरल तरीके से बनाया गया है। और इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह से प्राकृतिक या किसी जीव जंतु को नुकसान पहुँचता है। तथा यदि आप इसका इस्तेमाल करके घर पर सब्जियों को जैसे कि बैंगन, मिर्ची, धनिया, तोरी, करेला, टमाटर आदि को उगा कर खाते है तो आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और आपके शरीर को भरपूर मात्रा में पोषण भी प्राप्त होगा।

Rcm Garden Gold का इस्तेमाल कैसे करे ?

Rcm Garden Gold को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसको सबसे पहले आपको पैकेट से निकाल लेना है। और फिर जो मिट्टी आपने गमले में भरना हैं उसको एक तरफ निकाल लीजिए। अब आप यदि बड़े गमले में मिट्टी और garden gold को भरना चाहते है तो उसके लिए आपको लगभग मिट्टी के आधे से थोड़ा कम अनुपात में इसको मिलाना है। इसके बाद आपको धीरे धीरे मिक्स करते हुए इस बनाये हुए सॉइल को गमले में भरते जाना है। ताकि garden gold मिट्टी में सही से मिक्स हो जाये और मिट्टी की उर्वर क्षमता को बढ़ाने में मदद करे।

अब जब अपने गमले में इसको पूरा भर लिया है तो आप इसमे जिस भी पौधे तो उगाना चाहते है उसका बीज ऊपर डाल कर ढक दे और फिर उसमें पानी डाल दे। लेकिन यदि आप ने किसी गमले में पहले से कुछ उगा रखा है और garden gold को उसमे डालना चाहते है तो उसके लिए आप गमले की मिट्टी को ऊपर से खोद ले और फिर उसमें garden gold को पर्याप्त मात्रा में डाल दे और मिट्टी में मिक्स कर दे।

यह प्रोडक्ट खाश तौर गमलों और नर्सरी में पौधों को उगाने के लिए ही बनाया गया है। जिसमें की भरपूर मात्रा में पौधों के बढ़ने के लिए वेटिमस और मिनिरल्स मौजूद है। तथा यह आपको एक बार ही मिट्टी में मिक्स करना है। और जब तक आप कोई नया पौधा नही लगाते है तब तक यह बनाया हुआ सॉइल पर्याप्त है। तथा इसमे आपको भरपूर मात्रा में फल और सब्जियां भी मिलेगी।

Rcm Garden Gold पौधों के लिए क्यों जरुरी है ?

अगर आपको घर के गार्डन में बैगन, मिर्ची, भिंडी, पालक या तोरी जैसी सब्जियां उगाना चाहते है तो इसके लिए यह garden gold सबसे बेहतरीन खाद है। यह पूरी तरह नेचुरल है और इसके इस्तेमाल से आपके पौधे व सब्जियां काफी अच्छी होगी।

जैसा कि आपको ऊपर कई बार बताया है कि इसके इस्तेमाल से मिट्टी में मौजूद खनिजों की क्षमता बढ़ती है इसके साथ साथ मिट्टी भी उपजाऊ बनती है। और पौधों के जड़ो तक पानी और हवा पहुचती है तथा जड़ो को बढ़ने में भी इससे मदद मिलती है। जिससे कि पौधा अच्छे से बढ़ता है। और बेहतरीन सब्जियां और फल देता है।

Rcm Garden Gold इस्तेमाल करने के फायदे

यदि आप अपने घर के गार्डन में छत के गार्डन में Rcm Garden Gold का इस्तेमाल करते है तो आपको इससे कई प्रकार के फायदे मिलते है जैसे कि

  • आरसीएम गार्डन गोल्ड के इस्तेमाल से आपके पौधों को जरूरतमंद मिनिरल्स और खनिज मिलते है मिट्टी में वातन बढ़ता है, जड़ प्रणाली को अधिक ऑक्सीजन प्रदान करता है और जड़ वृद्धि और जड़ स्वास्थ्य को बढ़ाता है।
  • मिट्टी से होने वाली बीमारियों को रोकने में मदद करता है क्योंकि यह लाभकारी मिट्टी के माइक्रोफ्लोरा (microflora) को बढ़ाने में मदद करता है।
  • पौधों की जोरदार वृद्धि में मदद करता है। उन्हें हरा भरा रखता है।
  • फूल और अपरिपक्व फलों को गिरने से रोकता है।
  • पौधों की ग्रोथ तेज़ी से होती है।
  • इसको इस्तेमाल करने से आपके पौधे हरे भरे और उम्मीद से ज्यादा सब्जियां देती है।
  • इसको जब आप गमले के मिट्टी में मिलाते है तो मिट्टी की उर्वरक एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  • मिट्टी में जरूरतमंद जीवो की वृद्धि होती है।
  • गार्डन गोल्ड जैविक और तनाव प्रबंधन में मदद करता है
  • फूलो के पौधे में ज्यादा से ज्यादा फूल लगने लगते है।
  • इससे मिट्टी भी नरम और भुरभुरी रहती है जिससे हवा और पानी अच्छे से जड़ो तक पहुँचता है और जिससे कि जड़ो की वृद्धि होती है और पौधा स्वास्थ्य रहता है।
  • फल के पौधे में ज्यादा फल लगने लगते है ।
  • पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले जीवाणुओं को खत्म करने में भी यह काफी मददगार है।
  • चूंकि यह पूरी तरह से केमिकल मुक्त है तो इसके इस्तेमाल से उगे सब्जियों को खाने से आपके स्वास्थ्य को भी कोई हानि नही होगी।

Rcm Garden Gold Side Effects

कई बार लोग गलत खाद को अपने पौधों में डाल देते है जिससे कि उनके पौधे मर जाते या सूख जाते है। जिससे उनको लगता है कि मार्किट के मौजूद सभी खाद की Quality बेकार होती है। लेकिन Rcm Garden Gold के साथ ऐसा नही हैं। यह खाद एक्सपर्ट्स के द्वारा बनाया गया है और इसके कोई भी side effects आपके पौधे में नही देखने को मिलेगा।

बल्कि ये मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को बढ़ा देगा और अच्छे जीवाणुओं को मिट्टी में पैदा करेगा जिससे कि आपके पौधे की ग्रोथ तेज़ी से होगी और पौधा जल्द ही फल और सब्जियां देना भी शुरू कर देगा। आपके इसे हर 3 महीने में थोड़ा थोड़ा गमले या अपने गार्डन में डालना है ताकि पौधों को पर्याप्त मात्रा में खनिज मिलते रहे।

Rcm Garden Gold Price

यह प्रोडक्ट जितने फायदों के साथ आता है इसका दाम उतना ही कम है। अगर आप इसको खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको केवल 500g के पैकेट के लिए 269.00 रुपए देने पड़ेंगे और आप इसको Online Amazon website से भी खरीद सकते है।

आपको वहां यह पैकेट कई अन्य size में भी मिल जाएगा तो आप चाहे तो अपने जरूरत के अनुसार इसको खरीद सकते है। लेकिन यदि आप इसको RCM से खरीदते है तो आपको यह Rcm Garden Gold का पैकेट कुछ डिस्काउंट मूल्य पर भी मिल सकता है।

इसे भी पढ़े : हरित संजीवनी लगाने के फायदे

Conclusion

उम्मीद करते है Networking Duniya के इस आर्टिकल से आप जान गए होंगे की Rcm Garden Gold Kya Hai, साथ ही इस लेख से आपको Rcm Garden Gold Ke Fayde aur Nuksan, इस्तेमाल करने की विधि और कीमत के बारे में भी पूरी जानकारी मिल गयी होगी, फिर भी अगर आरसीएम गार्डन गोल्ड के बारे में अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है।

इस लेख को अपने सभी Social Media Handles पर शेयर करके फायदेमंद प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी साझा करने के हमारे इस प्रयास का सहयोग जरूर करें, धन्यवाद।

1 thought on “Rcm Garden Gold Benefits | आरसीएम गार्डन गोल्ड के फायदे”

Leave a Comment