नमस्कार दोस्तों, जय आरसीएम
आज हम आरसीएम के एक बहुत खास प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे
जिसके जरुरत हर घर में होती है ।
हर साल की तरह जब भी मौसम में बदलाव आता है, जैसे ठण्ड से गर्मी पड़ती है या गर्मी से बारिश के पड़ती है, तो ऐसे में सर्दी , खांसी, बुखार जैसी परेशानिया बहुत आम बात है ।
जिसके कारण हमें तकलीफ झेलने पड़ती है और इसीलिए हमें स्वास्थ्य का ध्यान रखना और संक्रमणों को प्रभावशाली तरीके से रोकना जरुरी है ।
जब हमें सर्दी खासी होती, तो सबसे पहली चीज़ जो हमें हमारे घर के बुजुर्ग लेने को कहते है वो है काढ़ा ।
“काढ़ा” की बात करे तो इसमें बहुत सारी अलग-अलग तरह की मसाला एवं जड़ी-बूटियां ढलते है ।
ज्यादातर लोगो को ये पता नहीं होता की काढ़ा बनाने के लिए कौन कौन सी मसाला एवं जड़ी-बूटियां डालने चाहिए, कितने मात्र में डालने चाहिए और वो कहा मिलेंगे । तो यही सब सवाल होते है और हम अच्छे काढ़ा नहीं बना पाते, हालाकि कोशिश तो हमारे अच्छी होती है पर हम बना नहीं पाते सबसे अच्छा काढ़ा । और इसी बात को ध्यान में रखते हुए RCM ने ऐसा प्रोडक्ट लांच किया जो हमें आसानी से एक अच्छा काढ़ा बनाने में मदद करता है और वो है –“Rcm Swechha Kadha Powder”
Rcm Swechha Kadha Powder Benefits
Rcm Swechha Kadha Powder चुनिंदा जड़ी-बूटियों व मसालों से बनाया गया प्राकृतिक इमुनिटी बूस्टर है, इसमें जो मसाला एवं जड़ी-बूटियां डाले गए जिसके अनेक फायदे हमें मिलते है जैसे –
- सर्दी और खांसी से राहत दिलाता है ।
- इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद है ।
- शारीर को शुद्धिकरण में मदद करता है ।
- फैट कम करने में प्रभावी है ।
- तनाव निवारक है ।
- इमुनिटी बूस्टर है ।
- भुखार से राहत दिलाता है ।
- यूरिक एसिड के स्तर को कम करने मे मददगार ।
- रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मददगार ।
- त्वचा के मुँहासे व दाग धब्बे को साफ करने में भी मददगार ।
- मीनोपॉज के लक्षणों को आराम दिलाता हैं ।
- दर्द और सूजन से राहत दिलाने में मददगार ।
- पाचन प्रकिया को सुधारने में मददगार ।
- और सबसे बड़ा फायदा जो आपको यहाँ से मिलता है वो यह है की ये आपके रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाता है जिससे आपके सर्दी और खांसी होने का सम्भावना बहुत कम हो जाती है
Rcm Swechha Kadha Powder Specialty
- यह एक इंस्टेंट काढ़ा है आपको 12 महीने सुबह, शाम, रात जब भी पिने का मन करे आप इसे पी सकते है ।
- प्राकृतिक मसालों एवं जड़ीबूटियों के गुणों से युक्त है ।
- अधिकतम स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए प्राकृतिक सुखाने की प्रकिया का उपयोग ।
- इसमें उचित स्वच्छता और गुणवत्ता मानकों का पालन किया गया है ।
- कृत्रिम कलर और फ्लेवर का उपयोग नहीं किया गया ।
- यह आर्टिफीसियल कलर, फ्लेवर और प्रिजर्वेटिव फी है ।
How to Use Rcm Swechha Kadha Powder
अगर आप बार – बार बीमार पड़ते हैं , तो इसका मतलब है कि आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम है।
Rcm Swechha Kadha Powder की मदद से आपकी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर सकते हैं । एक व्यक्ति के लिए 10 ग्राम काढ़ा पाउडर को 100 मिली पानी में तब तक उबालें जब तक कि मात्रा आधी न रह जाए । सवोत्तम परिणामों के लिए गर्म काढ़ा उपयोग मे लें ।
Conclusion
अगर आपको हमारे Rcm Swechha Kadha Powder की जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने मित्रो एवं परिवार के साथ जरुर शेयर करे ।
इसे भी पढ़े –
Clearly, the effects of dopamine on renal function are well documented, both in healthy subjects and in patients with various diseases clomid reviews This measure is considered the most accurate parameter for comparisons of the natriuretic response of furosemide among different treatment groups