Nutricharge DHA 200 Ke Fayde | DHA 200 benefits in Hindi

Nutricharge DHA 200 Ke Fayde, परिवार की देखभाल में पूरा दिन बितानेवाली ज्यादातर भारतीय महिलाएं खुद के स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाती, खाने से जरुरी न्यूट्रीशन ना मिलने पर उनका शरीर कई तरह की बिमारियों से पीड़ित हो जाता है। पोषकतत्वों की कमी का असर महिलाओं के नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर भी होता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए भारत की लोकप्रिय MLM Company RCM लेकर आई है न्यूट्रीचार्ज डीएचए 200 प्रोडक्ट. और इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Nutricharge DHA 200 Kya Hai, इसके फायदे, खुराक, कीमत और न्यूट्रीचार्ज डीएचए 200 महिलाओं के लिए कितना आवश्यक है, तो पूरा आर्टिकल जरुर पढिएगा।

न्यूट्रीचार्ज डीएचए 200 क्या है ?

न्यूट्रीचार्ज डीएचए 200 100% शाकाहारी सॉफ्ट कैप्सूल्स है। जिनमें Vegetarian Algan स्त्रोत से प्राप्त 200 मिलीग्राम डीएचए को शामिल किया गया है। ख़ास बात ये है की Nutricharge DHA 200 में शामिल किया गया डीएचए और बाहरी कैप्सूल दोनों Plant Based है।

बात करें DHA Kya Hai तो ये Most Important Omega Element है, जो की माँ के गर्भ में पल रहे बच्चे के Brain में Organ Development के लिए एक Vital Nutrient है। कई स्टडीज में ये बात सामने आई है की गर्भावस्था और स्तनपान की अवधि के दौरान, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अपने बच्चे की Optimum Growth और Brain Development के लिए रोजाना 400mg DHA को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। लेकिन हमारी Indian Diet (Specially Vegetarian) में ओमेगा-3 की कमी पायी जाती है, जिस वजह से शिशुओं को अपनी माँ से पर्याप्त DHA नहीं मिल पाता है।

Nutricharge DHA 200 के एक कैप्सूल में 200 mg शाकाहारी DHA होता है, इसीलिए इस Health Supplement को उन महिलाओं को Recommend किया जाता है जो की Pregnant है, Breastfeeding करवा रही है या फिर Pregnancy की Planning करवा रही है। RCM Nutricharge DHA 200 caramel flavoured के Simple and Easy to Consume Capsules है।

Nutricharge DHA 200 Kya Hai जानने के बाद आइये अब Nutricharge DHA 200 Ke Fayde जानते है।

Nutricharge DHA 200 Ke Fayde

अगर एक Pregnant, Breastfeeding कराने वाली या Pregnancy की Planning करने वाली माँ Nutricharge DHA 200 का सेवन करती है, तो निम्नलिखित Dha 200 Ke Fayde मिलते है।

  • Pregnant और Breastfeeding कराने वाली माँ सुरक्षित रखने में मददगार
  • बच्चों के Brain Organ Development में सहायता करता है।
  • बच्चे की समय से पूर्व डिलीवरी होने से बचाने में सहायता करता है।
  • बच्चों के दिमाग की क्षमता बढाने में मदद करता है।
  • बच्चों की आँखों के विकास में सहायक
  • बच्चों के मानसिक विकास में सहायक
  • डीएचए शिशुओं की दिमागी क्षमता को बढाने में मदद करता है।
  • दूध की मात्रा बढाने में सहायता करता है।
  • बच्चों के ब्रेन के विकास में मददगार

Nutricharge DHA 200 Ke Fayde जानने के बाद आइये अब जान लेते है की Nutricharge DHA 200 कैसे लें।

Nutricharge DHA 200 Ka Use Kaise Kare

न्यूट्रीचार्ज डीएचए 200 के सेवन करने की विधि की बात करें तो आप अपने चिकित्सक की सलाह के मुताबिक़ या फिर रोजाना खाना खाने के बाद एक गिलास पानी के साथ Nutricharge DHA 200 का एक कैप्सूल ले सकते है। हर रोज एक समय पर ही कैप्सूल ले।

किसे लेना चाहिए?

  • गर्भधारण की योजना बना रही महिलाएं
  • गर्भवती महिलाएं
  • स्तनपान कराने वाली महिलाएं

इन सभी को रोजाना एक न्यूट्रीचार्ज डीएचए 200 कैप्सूल लेना चाहिए।

RCM Nutricharge DHA 200 Price

गर्भवती महिलाओं के लिए जरुरी पोषक तत्व DHA के इस 100% शाकाहारी Capsules के एक पैकेट की कीमत RCM ने सिर्फ ₹ 499.00 रुपये रखी है। वहीँ इसके एक पैकेट में 30 Vegetarian Soft Capsules आते है।

न्यूट्रीचार्ज व्यू खरीदने के लिए इस Health Supplement को Amazon से खरीद सकते है, या फिर अपने नजदीकी RCM Pickup Store से इसे खरीद सकते है।

Side Effects of Nutricharge DHA 200 in Hindi

न्यूट्रीचार्ज डीएचए 200 किसी प्रकार की मेडिसिन नहीं है, बल्कि ये एक हेल्थ सप्लीमेंट है और अभी तक इसका सेवन करने से होनेवाले कोई भी नुक्सान सामने नहीं आये है।

Note: किसी भी हेल्थ सप्लीमेंट को लेने से पहले अपने चिकित्सक को खुद की मौजूदा हेल्थ कंडीशन बताकर उस सप्लीमेंट को लेने के बारें में सलाह जरुर लें।

For Readers

उम्मीद करते है इस आर्टिकल से आपको न्यूट्रीचार्ज डीएचए 200 क्या है और Nutricharge DHA 200 ke Fayde के साथ इसकी कीमत और सेवन करने की विधि के बारें में भी पूरी जानकारी मिल गयी होगी, फिर भी अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और Networking Duniya पर Visit करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment