Health Guard Oil Ke Fayde स्वास्थ्यवर्धक गुणों से भरपूर है, विभिन्न अध्यांनो के अनुसार राइस ब्रान आयल में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट निम्न गुणों से भरपूर है :
टोकोफेरोल्स (Tecopherals):-
- उन्मुक्त निकाय व उपापचय को बढ़ाने में मदद
- केंसर व कार्डियोवास्कुलर रोगों को कम करने में मदद
- मोतियाबिंद में मदद
- बढती उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद ।
टोकोट्रीनोल्स (Tocotrienols):-
- स्वस्थ कॉलेस्ट्रोल के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है ।
- धमनियों की आंतरिक दीवारों में होने वाले जमाव को प्रभावित करता है ।
- धमनियों की अनुकूलता में मदद ।
- प्लेटलेट्स के एकत्रीकरण को प्रभावित करता है ।
- नाड़ी तंत्र की सुरक्षा में मदद ।
- कैंसर व ट्यूमर्स रोगों में लाभदायक ।
- शक्तिशाली प्राकृतिक सुपर एन्टीऑक्सीडेंट ।
- आयुरोधक / क्रांतिव0र्धक एवं व्यक्तित्व निखार ।
ओरीजनोल (Oryzanol):-
- कॉलेस्ट्रोल कम करने में सहायक ।
- उच्च रक्तचाप को कम करने में मदद ।
- रक्त शर्करा प्रबन्धन में सहायक ।
- यकृत की कार्य क्षमता में मदद ।
- जठरांत्र संकट से राहत में मदद ।
- अस्थि खनिज घनत्व में सुधार ।
- रजोनिवृति लक्षणों में मदद ।
- अम्ल को कम करने में सहायक ।
- त्वचा व हाईड्रेट्स को हल्का कर आयु वृद्धि रोकने में सहायक ।
- हाईपोथायरोडिस्म के रोगियों के लिए सहायक |
- नाड़ीतंत्र की रक्षा करने में सहायक ।
- टेस्टास्टेरोन बुस्टर – शरीर निर्माण में सहायक ।
Rice Bran Oil स्वास्थ के लिए उपयुक्त तेल
हृदय के लिए उत्तम है , क्योंकि बुरे कॉलेस्ट्रोल को कम : करने व अच्छे कॉलेस्ट्रोल को बढ़ाने में मदद करता है । उच्च रक्तचाप को नियंत्रित रखने में मदद करता है ।इन्सुलिन की कार्य क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है अतः । डाईबिटीज वालों के लिए उत्तम है । गैस व एसीडीटी आदि पेट की बीमारियों को दूर करने में । मदद करता है ।
मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता है ।। रजोनिवृत्ति की मुश्किलों को आसान करने में मदद करता है । खून के थक्के बनने से रोकने में मदद करता है । झुर्रियाँ व अन्य त्वचा सम्बन्धित रोगों से रोकथाम में मदद करता है । बढती उम्र के प्रभावों को कम करने में मदद करता है ।
Rice Bran Oil कैसे बनता है ?
यह तेल को रिफाइनिंग करने का आधुनिक तरीका है जिसमें कोई तेजाब और कास्टिक का उपयोग नहीं किया जाता है इसलिये यह तेल में पाये जाने वाले एन्टी ऑक्सीडेन्ट और औषधीय गुणों को बचा कर रखता है । अतः यह सबसे उपयुक्त खाद्य तेल है ।
निष्कर्ष – Conclusion
उम्मीद करते है इस आर्टिकल से आपको Health Guard Oil Ke Fayde के बारें में पूरी जानकारी मिल गई होगी। Health Guard Oil Benefits के बारें में अगर आपके दिमाग में कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर पूछिये, हमें भी आपकी मदद करके ख़ुशी मिलेगी।
इसे भी पढ़े –
why rcm healthguard has 1400ppm oryznol. other rice brand oil has 1200 or other
Contact official RCM Company