Health Guard Oil Ke Fayde | Health Guard Oil Benefits

इस पोस्ट में हम आपको Health Guard Oil Ke Fayde के बारे में जानकारी देंगे। जैसा की दोस्तों हम जानते है की आजकल के अस्वस्थ खानपान और भागदौड़ भरी जिंदगी में, अपने दिल और सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में हेल्थ गार्ड ऑयल, जो कि राइस ब्रान ऑयल (चावल की धुली से निकाला गया तेल) से बना होता है, एक बेहतर विकल्प हो सकता है। Health Guard Oil Ke Fayde स्वास्थ्यवर्धक गुणों से भरपूर है, विभिन्न अध्यांनो के अनुसार राइस ब्रान आयल में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट निम्न गुणों से भरपूर है :

टोकोफेरोल्स (Tecopherals):-

  • उन्मुक्त निकाय व उपापचय को बढ़ाने में मदद
  • केंसर व कार्डियोवास्कुलर रोगों को कम करने में मदद
  • मोतियाबिंद में मदद
  • बढती उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद ।

टोकोट्रीनोल्स (Tocotrienols):-

  • स्वस्थ कॉलेस्ट्रोल के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है ।
  • धमनियों की आंतरिक दीवारों में होने वाले जमाव को प्रभावित करता है ।
  • धमनियों की अनुकूलता में मदद ।
  • प्लेटलेट्स के एकत्रीकरण को प्रभावित करता है ।
  • नाड़ी तंत्र की सुरक्षा में मदद ।
  • कैंसर व ट्यूमर्स रोगों में लाभदायक ।
  • शक्तिशाली प्राकृतिक सुपर एन्टीऑक्सीडेंट ।
  • आयुरोधक / क्रांतिव0र्धक एवं व्यक्तित्व निखार ।

ओरीजनोल (Oryzanol):-

  • कॉलेस्ट्रोल कम करने में सहायक ।
  • उच्च रक्तचाप को कम करने में मदद ।
  • रक्त शर्करा प्रबन्धन में सहायक ।
  • यकृत की कार्य क्षमता में मदद ।
  • जठरांत्र संकट से राहत में मदद ।
  • अस्थि खनिज घनत्व में सुधार ।
  • रजोनिवृति लक्षणों में मदद ।
  • अम्ल को कम करने में सहायक ।
  • त्वचा व हाईड्रेट्स को हल्का कर आयु वृद्धि रोकने में सहायक ।
  • हाईपोथायरोडिस्म के रोगियों के लिए सहायक |
  • नाड़ीतंत्र की रक्षा करने में सहायक ।
  • टेस्टास्टेरोन बुस्टर – शरीर निर्माण में सहायक ।

Health Guard Oil Ke Fayde

आइए जानें हेल्थ गार्ड ऑयल के कुछ फायदे:

  • कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करता है: हेल्थ गार्ड ऑयल में ओरीज़ानॉल नामक तत्व पाया जाता है, जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद करता है।
  • दिल की सेहत के लिए फायदेमंद: कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने के कारण, यह तेल दिल को स्वस्थ रखने में भी सहायक होता है।
  • पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है: हेल्थ गार्ड ऑयल हल्का होता है और आसानी से पच जाता है। यह गैस और एसिडिटी जैसी पाचन संबंधी समस्याओं से भी राहत दिला सकता है।
  • डायबिटीज़ के लिए लाभदायक: कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि हेल्थ गार्ड ऑयल ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।
  • एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर: हेल्थ गार्ड ऑयल में एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं।

हृदय के लिए उत्तम है , क्योंकि बुरे कॉलेस्ट्रोल को कम करने व अच्छे कॉलेस्ट्रोल को बढ़ाने में मदद करता है । उच्च रक्तचाप को नियंत्रित रखने में मदद करता है । इन्सुलिन की कार्य क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है अतः । डाईबिटीज वालों के लिए उत्तम है । गैस व एसीडीटी आदि पेट की बीमारियों को दूर करने में । मदद करता है ।

मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। रजोनिवृत्ति की मुश्किलों को आसान करने में मदद करता है । खून के थक्के बनने से रोकने में मदद करता है । झुर्रियाँ व अन्य त्वचा सम्बन्धित रोगों से रोकथाम में मदद करता है । बढती उम्र के प्रभावों को कम करने में मदद करता है ।

Rice Bran Oil कैसे बनता है ?

यह तेल को रिफाइनिंग करने का आधुनिक तरीका है जिसमें कोई तेजाब और कास्टिक का उपयोग नहीं किया जाता है इसलिये यह तेल में पाये जाने वाले एन्टी ऑक्सीडेन्ट और औषधीय गुणों को बचा कर रखता है । अतः यह सबसे उपयुक्त खाद्य तेल है ।

Read Similar Post : Gamma Oryzanol Benefits in Hindi

For Readers

हेल्थ गार्ड ऑयल के कई संभावित फायदे हैं, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। किसी भी नए खाद्य पदार्थ को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें, खासकर अगर आप पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं।

उम्मीद करते है इस आर्टिकल से आपको Health Guard Oil Ke Fayde के बारें में पूरी जानकारी मिल गई होगी। Health Guard Oil Benefits के बारें में अगर आपके दिमाग में कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर पूछिये, हमें भी आपकी मदद करके ख़ुशी मिलेगी।

1 thought on “Health Guard Oil Ke Fayde | Health Guard Oil Benefits”

Leave a Comment